तेन्दूपत्ता, संग्रहण, भण्डारण एवं विपणन कार्य
तेन्दूपत्ता के प्रति मानक बोरा का मूल्य प्रत्येक वर्ष इस हेतु गठित परामर्शदात्री समिति के पश्चात शासन द्वारा निर्धारित किया जाता है| दरों की सूचना एक अधिसूचना जारी कर सरकारी गजट में प्रकाशित की जाती है| प्रत्येक वर्ष तेन्दूपत्ते की प्रति मानक बोरा की दो दरें निर्धारित की जाती है:-
तेन्दूपत्ता संग्रहण दर की अधिसूचना निर्गत होन पर इसका वृहद प्रचार किया जाये ताकि सभी संग्रहकों को इसकी जानकारी हो जाय|
प्रभागीय लौगिंग प्रबन्धक कार्यारम्भ से पूर्व निम्न कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे|
अनुभाग में सम्पादित किए जाने वाले कार्य निम्न प्रकार है:-
इकाई अधिकारी अनुभाग अधिकारी के निर्देशन में निम्न कार्य करेंगे:-
फड मुंशी अपने फडस्थल पर पानी, तिरपाल, लालटेन. घडें आदि एवं घेर बाड की व्यवस्था करेंगे|
क्षेत्रीय प्रबन्धक निविदा आमंत्रण/नीलामी द्वारा निस्तारण हेतु कार्यवाही करेंगे तथा निविदा/नीलाम की पूर्ण सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करवायेंगे | निविदायें एक साथ सभी प्रभागों में एक ही समय पर आमंत्रित की जायेगी व एक ही समय पर खोली जायेंगी| लौटो की निविदा किसी भी निविदा केन्द्र(प्रभाग) में दी जा सकती है|
तेन्दूपत्ता विक्रय की निविदायें सभी प्रभागों में प्राप्त की जायेंगी| प्रभागीय लौगिंग प्रबन्धक प्राप्त निविदाओं का परिणाम क्षेत्रीय प्रबन्धक को प्रस्तुत करेंगे| जो समस्त निविदाओं का तुलनात्मक विवरण एवं संकलित निविदा परिणाम तैयार करेंगे|